समय का चक्र ( कविता )
कल गद्दी पर बैठेंगे राम
सुन हर्षित हुई जनता तमाम ।
पर वक़्त कहाँ यह चाहता था
उसका कुछ और इरादा था ।
रानी ने तब वचन मांगा
बेटे के लिए शासन मांगा ।
और मिला राम को वन का वास
हुए निष्फल सारे प्रयास ।
पर राम को वचन निभाना था
उनको तो वन में जाना था ।
जब कर्म खेल दिखलाता है
भगवान भी नही बच पाता है ।
तब मानव की भी क्या बिसात
जो काट सके भाग्य की बात
जब राम चले गए वन में
तो दशरथ भी गए शयन में ।
जब चक्र समय का चलता है
तो उगता सूरज ढलता है ।।
- चिंतन जैन
Comments
Post a Comment