कविता

तू खुद से खुद पे भारी है 
तू खुद में पूर्ण तैयारी है । 
तुझमें सूरज सा ताप है 
तू खुद में ही प्रताप है ।
तुझमें निहित संसार है
तुझमें शक्ति अपार है ।
तू खुद में ही आकाश है
तुझमें सम्पूर्ण प्रकाश है ।
तुझमें ही तो वे राम है
तू खुद ही चारो धाम है ।
तू शून्य भी अनंत भी
प्रारम्भ भी और अंत भी ।           
      
        - चिंतन जैन

Comments

Popular posts from this blog

मिजाज

समय का चक्र ( कविता )

मुझे पता चलता है