महाराणा प्रताप पर कविता

मैं हिन्दुस्तान पर उसकी अमिट ये छाप लिखता हूँ

मैं उस मेवाड़ी राणा को सूर्य का ताप लिखता हूँ ।

जो अपनी मातृभूमि के लिए प्राणों को तजता हो

मैं भारत माँ के ऐसे वीर को प्रताप लिखता हूँ ।।
                     
                       - चिंतन जैन

Comments

Popular posts from this blog

समय का चक्र ( कविता )

एक हॉन्टेड कैमरा ( कहानी )

जाम ( शायरी )