कल भी थे कल भी होंगे

एहसानमंद इस प्यार के हम कल भी थे कल भी होंगे
आबाद दुआओं से सबकी हम कल भी थे कल भी होंगे ।

इस फ़कत जिस्म का क्या है यह मिट्टी में मिल जाएगा
पर ज़िन्दा दिल में यार के हम कल भी थे कल भी होंगे ।

सूरज ,चाँद ,सितारे ,बादल ,जिनशासन का नाम बड़ा
गुज़रेंगी सदियां कितनी ये कल भी थे कल भी होंगे ।।

                              - चिंतन जैन

Comments

Popular posts from this blog

समय का चक्र ( कविता )

कविता

सिलसिला