कल गद्दी पर बैठेंगे राम सुन हर्षित हुई जनता तमाम । पर वक़्त कहाँ यह चाहता था उसका कुछ और इरादा था । तब मिला राम को वन का वास हुवे निष्फल सारे प्रयास । पर राम को वचन निभाना था उनको तो वन में जाना था । जब कर्म खेल दिखलाता है भगवान भी नही बच पाता है । तब मानव की भी क्या बिसात जो काट सके भाग्य की बात जब राम चले गए वन में तो दशरथ भी गए शयन में । जब चक्र समय का चलता है तो उगता सूरज ढलता है ।। - चिंतन जैन
बहुत दिन हो गए यार लेकिन हम कहीं घूमने नहीं गए " - इस बार तो हम कहीं घूमने जाएंगे ही जाएंगे । कोल्ड ड्रिंक का एक गिलास उठाते हुए रवि ने अपने बाकी तीनो दोस्तों से कहा तो तीनो दोस्तों ने भी हाँ में सर हिला दिया । रवि , कपिल , रोहित और अंकित चारों स्कूल के समय से ही गहरे दोस्त है और अभी कॉलेज में है । रवि के इस घूमने जाने के प्लान पर तीनों भी खुश हो गए " तो तय रहा हम इसी महीने में कही घूमने जाएंगे " कहते हुए कपिल ने अपना फोन बाहर निकाला और फोन पर घूमने जाने की अच्छी जगह देखने लगा । शिमला चलना कैसा रहेगा ? रोहित ने अपने तीनों दोस्तों से कहा । " परफेक्ट " सभी ने एक स्वर में कहा । तो ठीक है इस महीने की 15 तारीख को हम सभी लोग शिमला घूमने चलेंगे क्या किसी के पास कोई कैमरा है ? - रोहित ने पूछा । कपिल ने कहा कि मुझे कैमरा खरीदना ही है तो मैं इसी ट्रिप के लिए खरीद लेता हूं । एक सेकंड हैंड कैमरा खरीद लूंगा । कपिल घूमने जाने के नाम से बहुत उत्साहित था । वह अगले ही दिन किसी सेकंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर गया और एक अच्...
Comments
Post a Comment